।। दिव्यांग बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति ।।

होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल का सार्थक दिवाली मिलन समारोह रविवार को दोपहर 12 बजे से अग्निहोत्री गार्डन में संपन्न हुआ। नर्मदापुर युवा मंडल मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं इन विशेष बच्चें के साथ सहभोज भी किया गया। इस दिवाली मिलन समारोह में शहर के दिव्यांग और विशेष विद्यालयों के बच्चें शामिल हुए और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाये। अलाप म्यूजिकल ग्रुप के कमल झा और रजत चौधरी ने देशभक्ति के गीत सुनाये। तो वही कार्यक्रम में सहयोग विशेष विद्यालय के सूरज सैनी , शीतल यादव , हितेश खरे जो की इंडियन आईडल में में अपनी प्रस्तुति दे चुके है उन्होंने भी कई सुपरहिट गीत गाये। इंडियन आईडल फेम हितेश ने देशभक्ति गीत गाकर जमकर वाहवाही लूटी। इस सार्थक दिवाली कार्यक्रम में शहर के मातृ छाया मूक बाधिर विद्यालय , सदभाव सीडव्लूएसएन बालिका विशेष छात्रावास , संकल्प बधिर संस्था , सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय , डॉ ऐनीबीसेंट विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीे। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि इन विशेष बच्चों के जीवन में कुछ उजाला आये यही संदेश देने के लिये सार्थक दिवाली का आयोजन किया गया है। नर्मदापुर युवा मंडल की इस सार्थक दिवाली का पांचवा वर्ष था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मधुकर हर्णे , जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, एसपी अरविन्द सक्सेना , एडिशनल एसपी शशांक गर्ग , पूर्व नपाध्यक्ष माया नारोलिया , सीजीएम सुरेश चौबे, प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश शर्मा , नर्मदापुर युवा मंडल के नागेंद्र तिवारी , रितेश खंडेलवाल , नन्दकिशोर यादव , मुकेश यादव , अनिल दुबे , विशाल दीवान , रूपेश राजपूत , दीपसिंह राजपूत , रविंद्र जोशी , विनोद कहार , सुनील यादव , प्रशांत कन्नौजिया , मनोज यादव सहित शहर के पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक महाला द्वारा किया गया व आभार मनीष परदेशी ने व्यक्त किया।

Source : Agency